इटारसी। आरपीएफ ने मुंबई से अपहृत नाबालिग को ट्रेन से रेस्क्यू किया है। आरपीएफ इटारसी पोस्ट की प्रभारी निरीक्षक अनुराधा मिश्रा को दहिसर मुंबई पुलिस से सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़का जिब्राइल खान उर्फ छोटू उम्र 23 वर्ष एक नाबालिग बालिका निवासी बाबली पाड़ा, दहिसर पूर्व, मुंबई, महाराष्ट्र को गाड़ी सं. 20103 से अपहरण कर ले जा रहा है।
इस संबंध में बालिका के परिजनों द्वारा पुलिस थाना दहिसर मुंबई में एफआईआर दर्ज कराई गई है। सूचना पर गाड़ी संख्या 20103 के इटारसी स्टेशन आगमन पर अनुराधा मिश्रा निरीक्षक के निर्देशन में उपनिरीक्षक ओमप्रकाश गुर्जर, सहायक उपनिरीक्षक बीपी पाण्डे, संजय कुमार जनोरिया, प्रधान आरक्षक रश्मि चिमानिया, सोबरन सिंह, आरक्षक डेविडदीन व आरक्षक अशोक बारीवे ने गाड़ी को तत्परता से चेक किया। नाबालिग बालिका को कोच नं. एस-2 से तलाश कर उतारा तथा आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया।
आरपीएफ द्वारा ट्रेन में अपहरणकर्ता आरोपी जिब्राइल खान को भी तलाश किया, किन्तु वह ट्रेन में नहीं मिला। आरपीएफ ने इसकी सूचना पुलिस थाना दहिसर मुंबई को दी एवं पुलिस के आने तक बालिका को आरपीएफ थाना पर महिला स्टॉफ की निगरानी में सुरक्षित रखा गया । पुलिस थाना दहिसर मुंबई से उपनिरीक्षक वंदना विष्णु विल्हात एवं सहायक उपनिरीक्षक महेन्द्र श्रीराम उपाध्याय, बालिका की मां के साथ इटारसी आने पर आरपीएफ ने बालिका को सुपुर्द किया। कुछ दिन पूर्व भी आरपीएफ इटारसी पोस्ट के द्वारा चंदौली उत्तर प्रदेश की दो नाबालिक बालिकाओं का रेस्क्यू किया था जिन्हें एक लड़का जनता एक्सप्रेस से मुंबई लेकर जा रहा था।