इटारसी। रेल सुरक्षा बल द्वारा चलाए जा रहे अभियान- मिशन नन्हें फरिश्ते के तहत आरपीएफ इटारसी के कर्मठ सिपाही सतीश चौधरी की सतर्कता ने 3 दिन से गुम हुए मुंबई के नाबालिग बालक को अपने परिजन से मिलवाने में अहम भूमिका निभाई। इस कार्य के लिए उनके परिजनों ने आरपीएफ विभाग का आभार व्यक्त किया।
आरपीएफ जवान आरक्षक सतीश चौधरी एवं आरक्षक शेख जफर कुरैशी ने अपने कन्ट्रोल की सूचना पर ट्रेन नं. 12168 में घर से नाराज होकर जा रहे नाबालिग बच्चे स्वराज पिता सुभाष चन्द, उम्र 14 वर्ष निवासी मुंबई को मध्यरात्रि के दरम्यान इटारसी स्टेशन पर ट्रेन में गहनता से तलाश कर रेस्क्यू किया। उक्त बालक के परिजनों ने पुलिस थाना साकीनाका (मुंबई) में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
आरपीएफ इटारसी ने बालक के परिजनों एवं पुलिस थाना साकीनाका से समन्वय कर 23 फरवरी 2024 को नाबालिग बालक को उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया। गुमशुदा बच्चे को उसके परिजनों से मिलाकर आरपीएफ स्टाफ ने मानवता का उदाहरण प्रस्तुत किया।