इटारसी। महानगरी एक्सप्रेस से इटारसी स्टेशन पर चलती गाडी में चढने के दौरान घायल हुये यात्री को आरपीएफ ने अस्पताल पहुंचाया।
22177 महानगरी एक्सप्रेस के इटारसी स्टेशन में प्लेटफार्म क्र. 03 से प्रस्थान के समय एक यात्री दीपक विश्वकर्मा भोपाल से जबलपुर ट्रैन में दौडकर चढते समय प्लेटफार्म में गिरकर घायल हो गये। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल आरपीएफ स्टाफ इटारसी, तथा उपस्टेशन प्रबंधक मौके पर पहुंचे और डॉक्टर को बुलवाया। डॉक्टर द्वारा यात्री को चैक कर प्राथमिक उपचार किया गया व इलाज हेतु एबुंलेंस के माध्यम से निजी अस्पताल, इटारसी में भर्ती करवाया गया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ट्रेन से गिरकर घायल यात्री को आरपीएफ ने हॉस्पिटल पहुंचाया

For Feedback - info[@]narmadanchal.com