इटारसी। आरपीएफ का इटारसी में पदस्थ रहा एक सब इंस्पेक्टर आज सिवनी मालवा में सीबीआई के एंटी करप्शन टीम के हाथ लग गया है। उसे बानापुरा रेलवे स्टेशन पर घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। धर्मपाल नामक यह एसआई झुग्गीवासियों के साथ अधर्मी दिखाकर उनसे सात हजार रुपए मांग रहा था। बताया जाता है कि अभी इस मामले में कुछ और वरिष्ठ अधिकारियों को नापे जाने की तैयारी है। माना जा रहा है कि उनके इशारों पर ही यह खेल खेला जा रहा था। इटारसी के अफसर पर इसकी आंच आने की चर्चाएं हैं।
सीबीआई एंटी करप्शन ब्यूरो भोपाल की एक टीम ने सोमवार दोपहर आरपीएफ सिवनी बानापुरा स्टेशन के पोस्ट इंचार्ज धर्मपाल सिंह को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। धर्मपाल सिंह ने रेलवे स्टेशन सीमा से लगी रेलवे की जमीन पर बनी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले कुछ लोगों से अतिक्रमण मामले में कार्रवाई न करने के एवज में 7 हजार रुपए मांगे थे। इस मामले में शिकायत की गई थी और प्रमाण जुटाने के बाद टीम ने सोमवार सुबह योजना बनाकर शिकायतकर्ता को चौकी पर पैसे लेकर भेजा। पैसा हाथ में लेते ही टीम ने डीपी सिंह को दबोच लिया। कार्रवाई के लिए आए सीबीआई डीएसपी अतुल हजेला ने बताया कि सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मामला पंजीबद्ध कर भोपाल पेश किया जाएगा।
इस कार्रवाई की खबर लगते ही आरपीएफ महकमे में हड़कंप मच गया। टीम में सीबीआई डीएसपी अतुल हजेला, निरीक्षक सतीश वरवाल दीपक पुरोतहित आरके असाटी शिल्पा शर्मा, संदीप शर्मा, विजय मेहरा, सुभाष तोमर, सुनील गुप्ता शामिल थे।