RRB NTPC Exam: चौथे फेज के एग्जाम शेड्यूल में RRB ने फिर किया बदलाव

RRB NTPC Exam: चौथे फेज के एग्जाम शेड्यूल में RRB ने फिर किया बदलाव

इटारसी। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने NTPC भर्ती परीक्षा के चौथे चरण के शेड्यूल में एक बार फिर बदलाव करते हुए एक और नई तारीख जोड़ दी है। बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन (Notification) के मुताबिक अब 23 फरवरी को भी एग्‍जाम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए एग्‍जाम सेंटर और डेट की जानकारी शनिवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

पहले भी हुआ एग्जाम शेड्यूल में बदलाव
यह पहली बार नहीं है जब RRB ने एग्जाम शेड्यूल में बदलाव किया हो। इससे पहले भी बोर्ड ने परीक्षा के शेड्यूल में एक नई एग्‍जाम डेट जोड़ी थी, जिसके तहत 22 फरवरी को भी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए एग्‍जाम सिटी (Exam City) और अन्य जानकारी 11 फरवरी को जारी कर गई थी। नए शेड्यूल के मुताबिक, अब परीक्षाएं 15,16,17,22,23,27 फरवरी तथा 01,02 और 03 मार्च को आयोजित की जाएंगी।

15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
RRB ने NTPC भर्ती के चौथे फेज की परीक्षा का शेड्यूल 04 फरवरी को जारी किया था। शेड्यूल के मुताबिक, चौथे फेज की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी, जो 03 मार्च तक जारी रहेंगी। यह परीक्षा करीब 16 लाख कैंडिडेट्स के लिए आयोजित की जा रही है। बोर्ड ने उम्‍मीदवारों के लिए एग्‍जाम सिटी और डेट की लिंक 05 फरवरी को ही एक्टिव कर दी थी। इसके जरिए कैंडिडेट्स अपना एग्‍जाम सेंटर, डेट और फ्री ट्रैवल पास डाउनलोड कर सकते हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!