इटारसी स्टेशन पर किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान में 1,13,490 रुपए वसूले

Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया (Saurabh Kataria) के निर्देशन में 21 नवंबर 2023 को इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पर किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। टिकट चेकिंग पर्यवेक्षकों की निगरानी में 14 टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जांच के स्टेशन के बाहर न जा सकें।

प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलाये गए इस किला बन्दी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन पर आने-जाने वाली 23 गाडिय़ों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 61 यात्री पकड़े गए, जिनसे 44,450 रुपए बतौर किराया, जुर्माना वसूला किया गया। अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 113 यात्री पाए गए, जिनसे 69,040 रुपए बतौर जुर्माना, किराया वसूल किया, साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की समझाईश दी गई।

इस प्रकार इटारसी स्टेशन पर चलाये गए किलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट एवं अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के पकड़े कुल 174 मामलों से कुल 1,13,490 रुपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ। उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें प्रतीक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए अनुमत नहीं है। अत: प्रतीक्षा सूची ई-टिकट (E-Ticket) अथवा प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) लेकर यात्रा न करें। स्टेशन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है। यात्रा से पूर्व अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Leave a Comment

error: Content is protected !!