आरएसएस ने आज दशहरे पर निकाला नगर पथ संचलन, फूल बरसाकर स्वागत

Post by: Rohit Nage

Updated on:

RSS took out Nagar Path Sanchalan on Dussehra today, welcomed by showering flowers

इटारसी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का नगर पथ संचलन आज 12 अक्टूबर दशहरा के अवसर पर निकाला गया। इसके लिए स्वयं सेवक सुबह अटल पार्क में एकत्र हुए। यहीं से पथ संचलन प्रारंभ किया गया। अटल पार्क से सुबह पथ संचलन प्रारंभ हुआ जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

इस दौरान स्वयं सेवक सफेद शर्ट, फुल पेंट, बेल्ट, काली टोपी, मौजे, काले जूते पहने और उनके हाथ में दंड था। अटल पार्क से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन प्रारंभ हुआ। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर के सामने जोरदार पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का अभिनंदन किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, पुजारी पंडित सत्येंद्र पांडे, मांगीलाल पडि़हार, महेंद्र पचौरी, सुनील दुबे शिक्षक ,जितेंद्र अग्रवाल, गोहरपाल नामदेव, सुरेंद्र सैनी, अमित मौर्य, ओमप्रकाश कैथवास, विपुल चौधरी, विजय विश्वकर्मा ने पुष्प वर्षा की।

सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक अनुशासित होकर एक हाथ में दंड लेकर कदम ताल करते हुए चल रहे थे। आगे आगे बैंड बज रहा था। 5 साल के बालक से लेकर 60 साल तक के स्वयं सेवक पद संचलन में शामिल हुए।

0 Reviews

Write a Review

error: Content is protected !!