इटारसी। बुधवार को केसला के पास हाइवे पर आरटीओ जांच से बचने के चक्कर में एक लोडिंग वाहन चालक 18 किमी तक अंधी रफ्तार से भागता रहा। जांच में पकड़े जाने के डर से एक लोडिंग वाहन चालक ने अफसरों को परेशान कर डाला। अधिकारियों ने 18 किमी तक उसका पीछा किया, बांद्राभान तट पर यह वाहन अधिकारियों के हाथ लग गया, जिसे देहात पुलिस ने जब्त किया है।
बुधवार को आरटीओ निशा चौहान दल-बल के साथ केसला थाने के पास हाइवे पर वाहनों की चैकिंग कर रही थीं, इसी दौरान बैतूल साइड से आ रहे एक लोडिंग वाहन को जांच के लिए हाथ देकर रोकने का इशारा किया, लेकिन रुकने की जगह चालक ने ओवरटेक कर अपने वाहन की रफ्तार बढ़ाकर पकडऩे से बचने की कोशिश की। संदेह होने पर आरटीओ चौहान ने हूटर बजाते हुए अपना वाहन लोडिंग के पीछे लगा दिया, लेकिन चालक दोगुनी गति से वाहन भगाता रहा। बांद्राभान के पास ड्राइवर अपना वाहन छोड़कर खेत में भागने लगा, लेकिन यहां खड़े एक युवक ने उसे पकड़ लिया।
छत्तीसगढ़ पासिंग नंबर वाला यह वाहन जांच में खाली मिला, लेकिन अंदर कुछ कोरियर मटेरियल रखा मिला, जिसे खोला नहीं गया है। इस वाहन पर महाजन्स लीडरशिप रेडफाइन्ड एवं पीछे देवभोग दूध लिखा हुआ है। चालक ने कहा कि वह यूपी का निवासी है, यहां बैतूल-मंडीदीप के बीच वाहन चलाता है। जब वाहन तेज रफ्तार से भागने लगा, तब पीछा करते हुए अधिकारी भी निकल लिए। पुलिस मदद लेकर नाकाबंदी भी कराई गई, लेकिन चालक रूट बदल-बदल कर भागता रहा। पुलिस वाहन के चेसिस एवं अन्य दस्तावेज खंगाल रही है, जिससे संदेह दूर किया जा सके। यदि गड़बड़ मिली तो वाहन चालक और मालिक पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।