आरटीओ ने कोविड.19 से बचाव संबंधी जानकारी स्टाफ को दी
होशंगाबाद। जिले मे बढ़ रही कोरोना महामारी(Corona Infaction) के चलते आज क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया(Regional Transport Officer Manoj Tenguria) ने सभी स्टाफ को सख्य हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस(Social distance) का पालन करने व सभी कर्मचारी मास्क(Mask) का इस्तेमाल जरूर करें। तेनगुरिया ने कहा कि मास्क पहनकर काम करें, सेनेटाइजर का इस्तेमाल समय समय पर करते रहें। इम्युनिटी को बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें। विटामिन सी, अंकुरित खाद्य सामग्री का उपयोग करें।