- – स्कूल चलें हम अभियान में साझा किए अपने अनुभव
नर्मदापुरम। आज सोमवार को स्कूल चलें हम अभियान (School Chalen Hum Abhiyan) के शुभारंभ अवसर पर आरटीओ निशा चौहान (RTO Nisha Chauhan) परिवहन दल के साथ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंची, जहां छोटे अध्यनरत बच्चो के बीच पहुंचकर अकबर-बीरबल (Akbar-Birbal) का पाठ पढ़ाते हुए जीवन में आने वाली मुसीबतों को बुद्धि और संयम से सामना करते हुए हल करने की सीख दी।
इसी के साथ सड़क पर गाड़ी चलाते हुए या पैदल चलते हुए किन- किन नियमों का पालन करना चाहिए, इन बातों को आरटीओ ने बच्चो को बतायी। आरटीओ ने बच्चों को पेंसिल कॉपियों का वितरण करने के साथ बेहतरीन भविष्य हेतु मार्गदर्शन दिया। स्कूल चलें हम अभियान के इस प्रांरभिक अवसर पर आरटीओ निशा चौहान के साथ समस्त परिवहन विभाग की टीम तथा स्कूल प्रबंधन शामिल रहा।