नर्मदापुरम। आज कलेक्टर एवं परिवहन आयुक्त के आदेशानुसार आरटीओ निशा चौहान के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने इटारसी मार्ग एवं हरदा मार्ग पर जांच अभियान चलाते हुए यात्री एवं माल वाहक वाहनों की जांच करते हुए बिना नंबर प्लेट, अनाधिकृत नाम, बिना परमिट, बिना फिटनेस आदि दस्तावेजों की कमी वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही की।
इस दौरान 45 वाहनों की जांच में करते हुए 6 वाहनों से 8500 रुपए की चालानी कार्यवाही करते हुए राजस्व वसूला गया। आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि कार तथा यात्री वाहनों में आगामी दिनों में और अधिक कार्यवाही परिवहन विभाग की टीम द्वारा की जाएगी।