खिरकिया में आरटीओ की कार्यवाही, जांच में मिली बिना परमिट, बिना फिटनेस बसें

खिरकिया में आरटीओ की कार्यवाही, जांच में मिली बिना परमिट, बिना फिटनेस बसें

नर्मदापुरम। आज कलेक्टर एव परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार आरटीओ (RTO) अधिकारी श्रीमती निशा चौहान (Smt. Nisha Chauhan) ने अपने संपूर्ण जांच दल के साथ हरदा (Harda) जिले की तहसील खिरकिया (Khirkiya) में वाहन जांच हेतु दबिश दी। खिरकिया बस स्टैंड (Bus Stand) पहुंचे जांच दल को देखते ही वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया और वाहन मालिक अपने वाहनों को लेकर अलग- अलग मार्गों पर छुपते पाए गए।

खिरकिया पहुंचे जांच दल को जांच में सूर्योदय स्कूल (Suryoday School) की बस क्रमांक एमपी 47 डीए 0247 बिना परमिट संचालित, एक यात्री बस क्रमांक एमपी 41वी 0686 बिना फिटनेस पाई गई, जिन पर चालानी कार्यवाही करते हुए राजस्व वसूला गया। अन्य कार्यवाही में 14 वाहनों से 21500 रुपए की चालानी कार्यवाही करते हुए राजस्व वसूला गया। आरटीओ अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि आगामी दिनों में खिरकिया सहित जिले की सभी तहसीलों एवं ग्रामीण मार्गों पर जांच अभियान और सख्त रूप से चलाया जाएगा तथा जब्ती व चालानी कार्यवाही जारी रहेगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: