बिना स्टापेज रुकने वाली 4 बसों को आरटीओ ने किया जब्त

Post by: Rohit Nage

  • -एक बस बिना परमिट तथा फिटनेस की हुई जब्त

नर्मदापुरम। परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह (Transport Minister Rao Uday Pratap Singh) द्वारा ली गई परिवहन एवं शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश के परिपालन में तथा कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा (Collector Ms. Sonia Meena) के निर्देशानुसार आरटीओ निशा चौहान (RTO Nisha Chauhan) के नेतृत्व में नर्मदापुरम (Narmadapuram) शहर के विभिन्न मार्गों पर जांच दल ने बसों के निर्धारित स्टापेज देखे तथा निर्धारित स्टापेज के अतिरिक्त अन्य स्थान पर रुककर सावारी भरने तथा उतारने वाली बसों की धरपकड़ की गई। 4 बसों को जब्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा कराया, साथ ही पिपरिया (Pipariya) तहसील में एक यात्री बस आरजे 09पीए 3093 बिना परमिट तथा बिना फिटनेस के सवारी ले जाते हुए मिली, जिसे जब्त कर पिपरिया थाने में भेजा।

जांच के दौरान अन्य वाहनों से 15000 रुपए चालानी राशि वसूल की गई। जिन वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई उन सभी वाहन संचालकों को वाहनों में किसी भी प्रकार की कमी न रखने की सख्त हिदायत दी गई। आरटीओ अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि आगामी दिनों में किसी भी बस संचालक द्वारा अपनी बसों को निर्धारित स्थान पर न रोककर अन्यत्र स्थान पर रुकता हुआ पाया गया तो ऐसे वाहनों पर सख्ती के साथ परमिट निरस्त तथा चालानी कार्यवाही की जाएगी। आरटीओ जांच दल बिना स्टापेज रुकने वाली बसों पर कार्यवाही निरंतर करेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!