नर्मदापुरम। आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत कलेक्टर एवं परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर क्षेत्र में आरटीओ अधिकारी निशा चौहान तथा विधायक प्रतिनिधि अश्विन सरोज के नेतृत्व में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनाने हेतु सोहागपुर के नगर पालिका में कैंप लगाया।
शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने लर्निंग लाइसेंस (Driving License) बनाये। परिवहन विभाग की टीम ने 175 लर्निंग लाइसेंस बनाए तथा विभाग की टीम द्वारा युवाओं को स्वयं लर्निंग लाइसेंस बनाना सिखाया गया, जिससे वे आगे भविष्य में स्वयं एवं दूसरो के लर्निंग बना सकें।
आरटीओ अधिकारी निशा चौहान (RTO Officer Nisha Chauhan) ने बताया कि 10 मई से शुरू हुए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत आगामी 31 मई तक जिले के विभिन्न स्थानों एवं आरटीओ कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस, लाइसेंस रिनुअल तथा आरसी रिनुअल का कार्य निशुल्क जारी रहेगा।