नर्मदापुरम। आज मंगलवार को कलेक्टर एवं परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार आरटीओ निशा चौहान (RTO Nisha Chauhan) स्वयं समस्त जांच दल के साथ स्कूल बसों के निरीक्षण के लिए नर्मदापुरम (Narmadapuram) शहर नर्मदा व्हेली एवं कैंपियन स्कूल में पहुंची, जहां स्कूल (School) की सभी बस एवं छोटी मैजिक गाडिय़ों को जांचा गया।
परिवहन विभाग द्वारा निर्देशित सभी नियमों की बसों में जांच की गई, जिन नियमों की बसों में कमियां पाई गई, उन कमियों को स्कूल प्रबंधन को बताया गया, तथा स्कूल प्रबंधन को 2 दिवस के भीतर सभी बसों को ठीक करने की लिखित निर्देश दिए। दल ने ओवरलोडिंग(Overloading) न करने के निर्देश भी दिए। अन्य जांच में आरटीओ विभाग द्वारा इटारसी एवं पिपरिया रोड पर की गई जांच में 6500 की चालानी कार्यवाही की गई। आरटीओ निशा चौहान ने सभी स्कूल संचालकों से 3 दिन के अंदर अपनी बसों को विभाग द्वारा भेजे गए नियमों को पूर्ण करने तथा नहीं करने पर चलानी व जब्ती की कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।