रुक जाना नहीं ओपन बोर्ड

रुक जाना नहीं ओपन बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम ये रहेगा

इटारसी। मप्र राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड (Ruk Jana Nahi Open Board) ने दिसंबर 2021 की परीक्षा के कार्यक्रम घोषित कर दिये हैं। हाई स्कूल/हायर सैकंड्री रुक जाना नहीं योजना, ओपन स्कूल परंपरागत, मदरसा बोर्ड एवं पूर्व प्राथमिक पांचवी, पूर्व माध्यमिक आठवी की परीक्षा के कार्यक्रम ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड (open school education board) की वेबसाइट पर भी देखे जा सकते हैं।
रुक जाना नहीं योजना स्पेशल अंतर्गत 15 दिसंबर बुधवार को सामाजिक विज्ञान, 16 को विशिष्ट भाषा हिन्दी, द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य हिन्दी, 17 दिसंबर शुक्रवार को विशिष्ट भाषा उर्दू, तृतीय भाषा सामान्य, 18 दिसंबर शनिवार को विशिष्ट भाषा संस्कृत, द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य संस्कृत, 20 दिसंबर सोमवार को गणित, 21 दिसंबर मंगलवार को विज्ञान, 22 दिसंबर बुधवार को तृतीय भाषा सामान्य मराठ, गुजराती, पंजाबी और सिंधी, केवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिए पेंटिंग, केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत, 23 दिसंबर गुरुवार विशिष्ट भाषा अंग्रेजी, द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य अंग्रेजी तथा 24 दिसंबर शुक्रवार को नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय रहेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!