रुक्मणि विवाह हुआ, कल हवन पूजन के साथ होगा कथा का समापन

Post by: Rohit Nage

Rukmani's marriage took place, tomorrow the story will end with havan puja.

इटारसी। शुक्रवार को सूरजगंज सरला स्मृति भवन में चल रही संगीतमय भागवत कथा में श्री कृष्ण भगवान का रुक्मणि के साथ विवाह हुआ। बनखेड़ी के पंडित मोहन बाबू शास्त्री ने शुक्रवार को भक्तों को गिरिराज पूजा, शिशुपाल वध, अर्धनारीश्वर कथा व रुक्मणी विवाह के प्रसंग से भाव विभोर कर दिया। कथा आयोजक ने सूरजगंज चौक से बारात निकाली जो भ्रमण करते हुए कथा स्थल पहुंची।

कथा पंडाल में भक्तों ने भी जमकर नृत्य किया व प्रसादी का वितरण किया। शनिवार को कथा के सातवे और अंतिम दिन की कथा, हवन, पूजन के साथ प्रसादी बांटी जाएगी। कथा में सहयोगी पंडित राम गोपाल, मंजू व्यास, सुनील व्यास, राजेश स्रोती, रितेश व्यास, रवि भार्गव सेवा दे रहे हैं, कथा आयोजक अंबिका प्रसाद मेहतो ने बताया कि कथा का आयोजन उनकी पत्नी स्व स्नेहलता मेहतो कि स्मृति में की जा रही है।

error: Content is protected !!