अफवाह ने बढ़ाई बाजार में भीड़, प्रशासन हुआ परेशान

इटारसी। सोमवार को बाजार में कोरोना कर्फ्यू के बावजूद जरूरी सामान खरीदने वालों की खासी भीड़ रही। हालांकि ज्यादातर दुकानें बंद थीं, बावजूद इसके लोग जुगाड़ में सामान खरीदने की मंशा से बाजार में घूम रहे थे, जिन्हें पुलिस और प्रशासन की टीम ने वापस घर भेजा। सब्जी मंडी (Sabji market) में तो अन्य दिनों की अपेक्षा बहुत अधिक भीड़ थी और पुलिस के पहुंचने के बावजूद न तो सब्जी विक्रेता और ना ही ग्राहकों को इससे कोई फर्क पड़ा। पुलिस ने अनाउंस किया जिसे काफी देर तक दुकानदार और ग्राहकों ने नजर अंदाज कर रखा था। दरअसल, सोशल मीडिया पर चल रही खबरों ने लोगों के मन में भय बना दिया था। सुप्रीम कोर्ट भी और केन्द्र भी लॉकडाउन (Lockdown) पर विचार कर रहा है, जैसे समाचारों ने लोगों को बाजार में निकलने के लिए मजबूर कर दिया था। सुबह सबसे अधिक भीड़ सब्जी मंडी में थी। न तो दुकानदार और ना ही ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे।
मास्क भी ज्यादातर लोगों ने नहीं लगाया था। कई लोगों ने केवल मास्क की औपचारिकता ही पूरी की थी। यानी मास्क गले में लटक रहा था। सुबह भीड़ के वक्त पुलिस की गाड़ी करीब 9:30 बजे पहुंची और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने का अनुरोध भी किया। बावजूद इसके कोई सुनने को तैयार नहीं था। हर कोई दो हफ्ते के लॉकडाउन की खबर पर बाजार दौड़कर इस अवधि के लिए अपने लिए राशन और सब्जी जुटा लेना चाहता था। पुलिस अधिकारियों के साथ ही राजस्व विभाग और नगर पालिका (Nagarpalika) की टीम ने लोगों को समझाईश देकर वापस घर भेजा।