ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को भी वैक्सीन लगवाने की अनुमति मिले

ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को भी वैक्सीन लगवाने की अनुमति मिले

होशंगाबाद। ग्राम पर्रादेह (Village Paradeh)के सरपंच कन्हैयालाल वर्मा (Kanhaiyalal Verma)ने कलेक्टर (Collector) को पत्र लिखकर सभी सरपंच, जनप्रतिनिधियों को वैक्सीन (Vaccine)लगवाने की अनुमति देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वे जनता के बीच होते हैं और शासन-प्रशासन के कार्यों में लगतार साथ रहकर जमीनी स्तर पर मदद करते हैं। ऐसे में उनको भी संक्रमण का खतरा रहता है, अत: सभी ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को वैक्सीन लगवाने की अनुमति मिले।
श्री वर्मा ने कहा कि सभी सरपंच, उपसरपंच आदि का कोरोना (Corona)महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) की अत्यंत आवश्यकता है। वर्तमान में पंचायत क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए जनजागरण, प्रचार-प्रसार, सेनेटाइजेशन (Sanitization), मास्क (Mask) आदि का वितरण किया जा रहा है, जिसमें सभी जनप्रतिनिधि सहयोग कर रहे हैं। जैसे शासकीय कर्मचारियों को कोरोना वारियर मानकर उनका वैक्सीनेशन किया गया, वैसे ही जल्द से जल्द हम जनप्रतिनिधियों को भी वैक्सीन लगवाने की अनुमति मिले।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!