सचखंड लंगर सेवा समिति ने इटारसी रेलवे स्टेशन पर की सेवा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मानव सेवा को समर्पित सचखंड लंगर सेवा समिति इटारसी (Sachkhand Langar Seva Samiti Itarsi) के सदस्यों ने सिखों के पांचवे गुरु श्री अर्जुनदेव (Guru Shri Arjundev) महाराज के शहीदी पर्व के मौके पर इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station) पर लंगर की सेवा की।

सचखंड लंगर सेवा समिति इटारसी ने सिखों के पांचवे गुरु अर्जन देव महाराज के शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में ठंडी मीठी सबील एवं गुरु का अटूट लंगर इटारसी स्टेशन पर बांटा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!