MUMBAI: इंटरनेट सेंसेशन सुकमा के सहदेव का ‘बसपन का प्यार’ खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद वह फेमस हुए थे। सहदेव ने अब नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ के टाइटल ट्रैक को गाया है, जिससे एक बार फिर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर फिर धूम मचा रहें हैं।
https://www.instagram.com/p/CTeCRq9Dg9M/?utm_source=ig_web_copy_link
सहदेव का नया गाना
नए विडियो में सहदेव ‘बेला चाओ बेला चाओ’ को अपने अंदाज में गा रहे हैं और उनके इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यूजर्स उनके इस नए विडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर रहे हैं और खूब कमेंट कर रहे हैं। सहदेव एक बार फिर सोशल मीडिया छाए हुए हैं फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं।