साहित्य परिषद का दो दिवसीय साहित्य विमर्श समारोह 28 मई से

साहित्य परिषद का दो दिवसीय साहित्य विमर्श समारोह 28 मई से

भट्ट की कहानियों और कुशवाहा के उपन्यास पर होगी चर्चा
इटारसी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद (All India Sahitya Parishad) जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram) द्वारा साहित्य की दो महत्वपूर्ण विधाओं कहानी (Story) और उपन्यास (Novel) के संदर्भ में सुप्रतिष्ठित कहानीकार दिनेश भट्ट की कहानियों और उपन्यासकार विनोद कुशवाहा के उपन्यास ‘एक टुकड़ा आसमान’ (‘One Piece Sky’) पर चर्चा होगी। परिषद के जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे ने बताया कि 28 एवं 29 मई के दो दिनी साहित्य विमर्श समारोह शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजगंज (Government Girls Higher Secondary School Surajganj) के सभागार में दोपहर 1:30 बजे से होगा।
प्रथम दिन 28 मई दिन शनिवार को कहानीकर दिनेश भट्ट की कहानियों पर चर्चा होगी। डॉ विनोद सीरिया पूर्व प्राचार्य महात्मा गांधी स्मृति महाविद्यालय (Mahatma Gandhi Memorial College) अध्यक्षता में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ज्ञानेंद्र पांडेय पूर्व प्राध्यापक एवं विशेष अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार रामकिशोर नाविक और वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत अग्रवाल होंगे। वार्ताकार डॉ श्रीराम निवारिया बृजकिशोर पटेल, अखिलेश शुक्ल होंगे।
द्वितीय दिन 29 मई दिन रविवार को उपन्यासकार विनोद कुशवाहा के उपन्यास एक टुकड़ा आसमान पर चर्चा होगी। दिनेश भट्ट सुप्रतिष्ठित कहानीकार की अध्यक्षता में आयोजित कायक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आरएस मेहरा प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) और विशेष अतिथि अखिलेश शुक्ल प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी रहेंगे। वार्ताकार होंगे पत्रकार देवेन्द्र सोनी, बृजकिशोर पटेल, डॉ. श्रीराम निवारिया, सुधांशु मिश्रा, मिलिंद रौंघे एवं सुश्री सर्जना चतुर्वेदी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!