इटारसी। वैश्य महासम्मेलन, मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम वैश्य साहित्य प्रकोष्ठ व जिला इकाई द्वारा,वैश्य रत्न महाकवि श्री मैथलीशरण गुप्त की स्मृति में एक साहित्य समागम व कवि सम्मेलन का आयोजन 14 अगस्त,रविवार को दोपहर 1.30 बजे से,ईश्वर रेस्टोरेंट सभागार,न्यास कालोनी,इटारसी में विधायक डा.श्री सीतासरनजी शर्मा (MLA Dr.Shri Sitasaranji Sharma) के मुख्य आतिथ्य में, नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) एवं नपा में विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय (MLA representative Jagdish Malviya in NAPA) के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया है। जिसमें प्रदेश व जिले के प्रख्यात कवि गण पधार रहे हैं।
आमंत्रित कविगण
संतोष व्यास,नर्मदापुरम,श्रीमती दीपाली शर्मा,नर्मदापुरम,श्री जयकृष्ण चांडक ,हरदा, श्री बाबूलाल कदम,नर्मदापुरम, सुभाष यादव,नर्मदापुरम व ब्रजकिशोर पटेल, रामकिशोर नाविक, साजिद सिरोंजवी। संचालन ब्रजकिशोर पटेल करेंगे।
वैश्य महासम्मेलन के चार्टर जिलाध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल, सूत्रधार व जिला संयोजक,साहित्य प्रकोष्ठ , संजय अग्रवाल शिल्पी,जिलाध्यक्ष, प्रहलाद बंग,नगर अध्यक्ष,श्रद्धा अग्रवाल,अध्यक्ष महिला इकाई,अनुराग जैन,जिला संयोजक,अनुराग जैन व सभी पदाधिकारी जिला इकाई,नगर इकाई,महिला इकाई व युवा इकाई ने जिले व शहर के सभी प्रबुद्ध जनों व वैश्य बंधुओं को आमंत्रित किया है।