अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड ने किया साहित्यकार पवार की कहानी संग्रह का विमोचन

अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड ने किया साहित्यकार पवार की कहानी संग्रह का विमोचन

दिल्ली। हाल ही में रेल भवन, नई दिल्ली में भारत सरकार , रेल मंत्रालय , रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनीत शर्मा ने रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड के निदेशक ( राजभाषा ) तथा सुप्रसिद्ध साहित्यकार विपिन पवार के कहानी संग्रह ” पीली रोशनी का समंदर ” का विमोचन किया । इस अवसर पर रेलवे बोर्ड की संयुक्त निदेशक ( राजभाषा ) नीरू पटनी भी उपस्थित थीं। विपिन पवार मूलतः इटारसी के हैं । उल्लेखनीय है कि उनका जन्म एवं शिक्षा दीक्षा भी इटारसी में ही हुई है । उनकी द्वितीय पुस्तक ‘ अक्षरों की मेरी दुनिया ‘ ( निबंध संग्रह ) का विमोचन भी इसी वर्ष अध्यक्ष , रेलवे बोर्ड ने किया था । अध्यक्ष , रेलवे बोर्ड व मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने इस उपलब्धि पर विपिन पवार को हार्दिक बधाई दी है । पुस्तक की भूमिका देश के सुप्रसिद्ध कथाकार , उपन्यासकार एवं अनुवादक डॉक्टर दामोदर खडसे ने लिखी है तथा विख्यात कहानीकार एवं व्यंग्यकार डॉ. सूर्यबाला व प्रखर पत्रकार एवं कहानीकार महेश दर्पण ने भी कहानी संग्रह के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं । पुस्तक को मुंबई के प्रसिद्ध प्रलेक प्रकाशन ने प्रकाशित किया है । विपिन पवार की इस उपलब्धि पर ‘ अनाहत ‘ के प्रधान संपादक तथा ‘ मानसरोवर ‘ के संपादक विनोद कुशवाहा एवं ” युवा प्रवर्तक ” के प्रधान संपादक देवेन्द्र सोनी ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है ।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!