साहू संसदीय क्षेत्र के विधिक प्रभारी नियुक्त

Post by: Rohit Nage

भोपाल/इटारसी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल सेल (Madhya Pradesh Congress Committee Legal Cell) के प्रदेश अध्यक्ष जय हार्डिया (Jai Hardia) ने इटारसी (Itarsi) के रमेश के साहू एडवोकेट (Ramesh K Sahu Advocate) को होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र (Hoshangabad-Narsinghpur Parliamentary Constituency) के लिए विधिक प्रभारी नियुक्त किया है।

श्री साहू की उक्त नियुक्ति पर शुभचिंतकों एवं अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई प्रेषित की है एवं सांसद विवेक कृष्ण तनख़ा (MP Vivek Krishna Tankha), प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) एवं जय हार्डिया का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!