इटारसी। कुछ दिन पूर्व मरोड़ा गांव (Maroda Village) के किसानों ने साहू फर्टीलाइजर जमानी रोड (Shahu Fertilizer Jamani Road) के खिलाफ नकली धान के बीज 1718 के बीज बताकर दिये जाने की शिकायत की थी। अब इटारसी (Itarsi) और अन्य गांव के किसानों ने पुन: उसी तरह की शिकायत की है।
आजाद चौराह पुरानी इटारसी (Azad Chaurah Old Itarsi), तहसील इटारसी जिला नर्मदापुरम (Narmadapuram Distt) निवासी किसान रानू (Ranu) आत्मज बारेलाल पटेल (Barelal Patel) ने बताया कि उन्होंने 11 जून 2023 को साहू फर्टीलाईजर जमानी रोड कैलाश विहार कॉलोनी पुरानी इटारसी से बिल नं 10004591 के माध्यम से धान 1718 प्रभुगोपाल(Prabhu Gopal) नौ बैग 1100 प्रति वेग के भाव से 9900 रुपए में क्रय की थी जिसका कम्प्यूटरकत बिल (Computerized Bill) मुझे प्रदान किया गया था। जब उन्होंने उक्त बीज को मेरी कृषि भूमि पर रोपने हेतु डाला तब उक्त रोपे में रोपाई दिनांक से ही 30 दिन में उक्त फसल में बाली आ गई जब कि यदि उक्त फर्टीलाईजर द्वारा मुझे सही 1718 के बीज प्रदान किये जाते तो उसमें लगभग 75 से 85 दिन का समय लगता है। उक्त फसल में अभी केवल बाली ही आई है, किन्तु दाना अभी तक इस फसल में नहीं है। साहू फर्टीलाईजर द्वारा इस किसान के साथ कई अन्य किसानों को असल 1718 धान के बीज बताकर किसी और ही धान के बीज दिये गये हैं। पूर्व में भी ग्राम मरोड़ा तहसील इटारसी के कई किसानों द्वारा उक्त समस्या साहू फर्टीलाईजर द्वारा उन्हें भी 1718 के गलत बीज प्रदान किये जाने हेतु एक ज्ञापन साहू फर्टीलाईजर के संचालक मनोज साहू (Manoj Sahu) के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी को देकर शिकायत की थी।
इसी तरह से संजय यादव आत्मज नन्हेलाल यादव निवासी ग्राम जुझारपुर तहसील इटारसी जिला नर्मदापुरम् ने 04 जून 2023 को बिल नं. 10004036 के माध्यम से धान 1718 प्रभुगोपाल चार बैग 1100 प्रति बैग के भाव से 4400 रुपए एवं शुभम यादव आत्मज बाबूलाल यादव निवासी ग्राम जुझारपुर तहसील इटारसी जिला नर्मदापुरम् ने 04 जून 2023 को बिल नं. 10004017 के माध्यम से धान 1718 प्रभुगोपाल 1 बैग 1100 प्रति बैग के भाव से 1100 रुपए एवं रामकिशोर आत्मज तेजराम निवासी ग्राम बिछुआ, तहसील इटारसी – जिला नर्मदापुरम् ने 08 जून 2023 को बिल नं. 10004385 के माध्यम से धान 1718 प्रभुगोपाल 11 बैग 1100 प्रति बैग के भाव से 12100 रूपये क्रय की थी एवं रावत परिवार ग्राम पथरोटा को भी ऐसे ही बीज प्रदान किये गये थे।