इटारसी। नगर साहू समाज, युवा संगठन एवं कर्मा सखी संगम के तत्वावधान में मां कर्मा जयंती 7 अप्रैल रविवार को मनायी जाएगी। इस दिन दोपहर 1 बजे श्री द्वारिकाधीश मंदिर से युवाओं द्वारा वाहन रैली निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शिवकर्मा साहू गार्डन खेड़ा शाम 5 बजे पहुंचेगी।
कर्मा जयंती समारेाह 7 अप्रैल को शाम 6 बजे से होगा। इस अवसर पर लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स द्वारा शाम 5 बजे से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया जाएगा जिसमें शुगर, बीपी की जांच होगी।
मां कर्मा जयंती समारोह अंतर्गत माता कर्मा देवी एवं भगवान जगन्नाथ स्वामी की महाआरती, कर्मा छप्पन भोग, कर्मा सखी संगम द्वारा स्वागत नृत्य, ड्रामा, फैंसी ड्रेस, शिक्षा हेतु गोद लिये बच्चों का परिचय, 10 वी, 12 वी में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का और समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान होगा। रात 9 बजे से 9:50 बजे तक कर्मा भोग भंडारा होगा।