होशंगाबाद। कोविड 19 के मरीजों व उनके परिजनों को निशुल्क भोजन व पानी होशंगाबाद शहर में उपलब्ध होगा। होशंगाबाद का युवा गब्बर अपनी माटी का कर्ज चुकाने इस कार्य के लिए आगे आए हैं जिसका साथ दे रहे हैं होशंगाबाद में जन्में राहुल (मोनू) वर्मा जो अब इंदौर में एक विज्ञापन एजेंसी का संचालन करते हैं वह अपने मित्र गब्बर संतोष सिंह राजपूत के साथ यह कार्य कर रहे हैं। राहुल वर्मा ने बताया कि उन्होंने सहयोग होशंगाबाद नाम से फेसबुक पेज (Facebook Page) बनाया है, इसके अलावा मोबाइल नम्बर 94069 29745, 9179977779 जारी किया है, जिस पर जरूरतमंद कोविड मरीज व परिजन उन्हें भोजन व पानी के लिए मैसेज कर सकते हैं। राहुल ने बताया कि वे इंदौर से सारी जानकारी होशंगाबाद के अपने मित्र गब्बर को देंगे। होशंगाबाद में गब्बर एवं टीम आए हुए मैसेज के पते पर जाकर भोजन व पानी उपलब्ध कराएंगे या जो भी उनको चाहिए यथा संभव पहुंचाया जाएगा। राहुल ने बताया कि भोजन दोपहर में 12 से 1 बजे के बीच और शाम को 7 से 8 बजे के बीच उपलब्ध कराया जाएगा।
इसलिए शुरु किया अभियान
राहुल व गब्बर ने बताया कि होशंगाबाद में जिलेभर से नागरिक आते हैं, यहां लॉक डाउन की वजह से होटलें व अन्य चीजें सभी बंद हैं। इसलिए किसी जरूरतमंद को भोजन व पानी मिल सके, इसलिए सहयोग होशंगाबाद अभियान शुरु किया है।
क्या कहते हैं राहुल वर्मा-
आज आप और हम ऐसी महामारी से जूझ रहे हैं, जिसका इलाज नहीं है, पर ऐसे में अगर हम अपनों का साथ भी छोड़ देंगे तो कैसे चलेगा। हमें शारीरिक दूरी का पालन करना है दिलों से दूर नहीं करना, ये ही वक्त है, जब हमें साथ रहना है, एक दूसरे की मदद करना है। मेरा मित्र गब्बर एक बेहद नेक कार्य कर रहा है। मैं इंदौर से उसकी इस मुहिम से जुड़ कर अपने आपको सौभाग्यशाली समझता हूं कि मैं अपने गृह नगर होशंगाबाद की कुछ सहायता अपने दोस्त गब्बर के ज़रिये कर पाऊंगा। तो किसी भी व्यक्ति को भोजन या पानी की आवश्यकता हो तो वह लोग मेरे इस पेज पर मुझसे संपर्क कर सकते हैं। आपकी हर एक संभव मदद करने का प्रयास मेरे ओर से किया जाएगा।