साईं इंडिया ग्रुप ने अस्पताल को दीं ये सामग्री

Post by: Poonam Soni

इटारसी। कोरोनाकाल (Coronakaal) में पीडि़त मानवता की सेवा करने अनेक संगठन आये आ रहे हैं। आज साईं इंडिया ग्रुप (Sai India Group) ने सरकारी अस्पताल में अधीक्षक को बिस्तर और पलंग भेंट किये हैं जो मरीजों के काम आएंगे। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय पहुंचकर ग्रुप के सदस्यों ने धारा 144 एवं कोविड के नियमों का पालन करते हुए अधीक्षक को यह सामग्री सौंपी जिसमें 5 पलंग 5 गद्दे, 5 चादर, 5 तकिये, और 400 मास्क शामिल हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!