इटारसी। संत रैदास यूथ क्लब के तत्वावधान में संत शिरोमणि रैदास जी महाराज की 648 वी जयंती के अवसर पर जयंती उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह काका कुटी मैरिज गार्डन जमानी रोड पुरानी इटारसी में 16 फरवरी, रविवार को सुबह 11 बजे से होगा।
कार्यक्रम में विधायक फूलसिंह बरैया मुख्य अतिथि रहेंगे। विशिष्ट अतिथि राजेश बांधेवाल, प्रदेशाध्यक्ष जांगड़ा महासभा भोपाल, प्रवीण चौधरी संयुक्त संचालक इंदौर संभाग मंडी बोर्ड, राधाकिशन दास प्रचारक रविदासिया धर्म संगठन मप्र, दीपक पैठानी प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेपाल सिंह दामले, रिटायर्ड डीएसपी मप्र पुलिस भोपाल करेंगे।