इटारसी। संत रैदास यूथ क्लब इटारसी द्वारा संत शिरोमणि रैदास जी महाराज की 648 वी जयंती उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आज रविवार को काका कुटी, मैरिज गार्डन, पुरानी इटारसी मे आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि फूल सिंह बरैया विधायक, विधानसभा क्षेत्र, भांडेर, मप्र एवं विशेष आमंत्रित अतिथि राजेश बांधेवाल प्रदेषाध्यक्ष जांगड़ा महासभा मप्र भोपाल, राधाकिशन, दीपक पैठारी, रमेश वामने पूर्व मंडी अध्यक्ष, प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, मप्र जांगड़ा, भोपाल, रामौतार चौधरी, संजय अहिरवार उपस्थित रहे। अध्यक्षता नेपाल सिंह दामले रिटायर्ड डीएसपी एमपी पुलिस भोपाल ने की।
क्लब के अघ्यक्ष संतोष बामने ने स्वागत भाषण में संत शिरोमणि रैदास जी के जीवन पर प्रकाश डालने के साथ ही क्लब गतिविधियों की जानकारी कार्यक्रम में दी। विधायक ने संविधान को बचाने एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के साथ बाबा साहेब एवं बहुजन संतो पर विचार अपने विचार व्यक्त किये।

प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान
कार्यक्रम में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में उत्कृष्ट अंकों से सफल हुये विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान किया जिनमें वैभव सोलंकी पिता स्व. दुर्गाप्रसाद सोलंकी, इटारसी 84 प्रतिशत, सुजीत विन्डैया पिता काशीराम विंडैया, 94 प्रतिशत, गोविंद बकोरे पिता रमेश बकोरे 88 प्रतिशत एवं पीयूष बामने, सुरेंद्र 85 प्रतिशत के साथ कक्षा 10 वी मेधावी विद्यार्थियों को अतिथियों ने पुरस्कार वितरण किया।
खेल तकनीकि शिक्षा प्रतिभाओं का सम्मान
खेल गतिविधि में अनुष्का कटारे पिता कमलेश कटारे, नर्मदापुरम, रायफल शूटिंग एवं तनवीर बरखने पिता राजीव बरखने कोयटो बाल द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने के उपरांत उपस्थित अतिथियों ने सम्मानित किया। तकनीकि शिक्षा प्राप्त करने के वाले शशांक झरानिया, नंदनी हरियाले, श्रेयांश झरानिया, श्रवण विलास हरियाले एवं दीपा झराने को विशिष्ट संस्थान में प्रवेश पाने पर सम्मानित किया।
व्यावसायिक, शासकीय सेवा
व्यावसायिक क्षेत्र में भानू बकोरिया भोपाल, सतीष अशवारे, सिवनी मालवा एवं ललित झरानिया, सुशील बरखने, व्यावसायिक क्षेत्र में क्लब ने सम्मानित किया। शासकीय क्षेत्र में शासकीय सेवा में नियुक्ति पाने पर शीतल जोठे, शाहपुर, सभ्यता महोबिया सारणी, राजीव बामने सुखतवा, दीपक कामले पटवारी, शुभम बकोरिया, अमित बकोरिया एवं ममता बारे भोपाल को उपस्थित अतिथियों ने सम्मानित किया। संचालन राकेश बामने एवं आभार भगवानदास बामने द्वारा व्यक्त किया।