सकल तैलिक साहू राठौर महा संगठन मध्य प्रदेश के सभापति बने रमेश के साहू

सकल तैलिक साहू राठौर महा संगठन मध्य प्रदेश के सभापति बने रमेश के साहू

इटारसी/भोपाल। सभी संगठनों के अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में  रमेश के साहू एडवोकेट इटारसी को सकल तैलिक साहू राठोर महासंगठन मध्य प्रदेश का सभापति (स्पीकर) मनोनीत किया गया है।

मध्य-प्रदेश तैलिक साहू सभा, मध्य प्रदेश साहू समाज, अखिल भारतीय वैश्य महासभा नईदिल्ली, साहू राठौर, महासभा राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्य प्रदेश, प्रांतीय राठौर छत्रिय सभा, उभरता राठौर मिशन मध्य प्रदेश एवं पदम बंसी मारवाड़ी राठौर पंचायत के अध्यक्ष और प्रतिनिधि मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि सब संगठनों की एकता रंग लाई सामाजिक महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ और तेल घानी बोर्ड का गठन मध्य प्रदेश शासन ने किया है।

श्री साहू म प्र तैलिक साहू सभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में मुख्य सलाहकार हैं। उनके सभापति स्पीकर बनने पर कर्मा संगम इटारसी, नगर समाज इटारसी, तैलिक सभा की नर्मदापुरम जिला इकाई ने बधाई प्रेषित की है। 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: