Video: नपा से मांग के बावजूद नहीं मिली पशुओं की धमाचौकड़ी से मुक्ति

Video: नपा से मांग के बावजूद नहीं मिली पशुओं की धमाचौकड़ी से मुक्ति

इटारसी। पटवा लाइन (Patwa Line, Itarsi) और दुर्गा चौक के व्यापारी यहां घूमने वाले एक लाल रंग के सांड से खासे परेशान हैं। नगर पालिका में सीएमओ (Nagarpalika CMO) के नाम ज्ञापन देने के बावजूद उनकी यह समस्या हल नहीं हो पा रही है। इस सांड के अलावा भी अन्य गौवंशी पशुओं ने इनको परेशान कर रखा है। पिछले दिनों यहां के व्यापारियों ने नगर पालिका में सहायक अभियंता मीनाक्षी चौधरी (Assistant Engineer Meenakshi Chaudhary) को सीएमओ के नाम ज्ञापन दिया था और इन पशुओं से मुक्ति दिलाने की मांग की थी। लेकिन, नगर पालिका की तरफ से समस्या के निदान के कोई प्रयास नहीं किये गये। अब भी यह सांड यहां लोगों को मार रहा है। व्यापारियों का कहना है कि करीब एक दर्जन ग्राहकों को यह घायल कर चुका है। आतंक के साये में ये ठीक से व्यवसाय भी नहीं कर पा रहे हैं। कोई गंभीर घटना हो, इससे पहले इन पशुओं को बाजार से बाहर किया जाना चाहिए। कुछ व्यापारी तो यहां तक कह रहे हैं कि यदि प्रशासन अनुमति दे तो वे स्वयं इनको बाहर ले जाकर छोड़ सकते हैं।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!