समग्र शिक्षक संघ ने लिए बैठक में अनेक निर्णय
इटारसी। मप्र समग्र शिक्षक संघ (samagr shikshak sangh) होशंगाबाद जिला इकाई की बैठक प्रांतीय महामंत्री जेपी शुक्ला (Provincial General Secretary JP Shukla) की उपस्थिति एवं संभागीय अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई।बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी की भोपाल में होने वाली बैठक में भाग लेने एवं कार्यकारिणी द्वारा लिये निर्णय का समर्थन एवं सहयोग करने का निर्णय लिया।
बैठक में तय किया है कि जिला एवं संभाग में ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों से संपर्क कर सहभागी बनाने का प्रयास किया जाएगा। संगठन के प्रयासों से शिक्षकों को प्राप्त द्वितीय एवं तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान के एरियर्स की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। इसके लिए अधिकारियों से संपर्क कर भुगतान कराया जाएगा। इसके साथ ही सेवा पुस्तिका संधारण, अर्जित अवकाश का सेवा पुस्तिका में इंद्राज करना जैसी अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में पी राय संभागीय सचिव, अनिरुद्ध शुक्ला संरक्षक, मनोज शुक्ला ब्लॉक अध्यक्ष, एके राव, राकेश चौबे, अनिल बस्तवार, अशोक रत्नाकर, सीएल राजपूत, आरएस श्रीवास्तव सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।