इटारसी। नगर को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ‘स्वच्छता दूतों’ के सम्मान में एक विशेष ‘समरस्ता मिलन’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन न सिर्फ इन नायकों के प्रति आभार व्यक्त करने, बल्कि समाज में सद्भाव और समरसता का संदेश देने के उद्देश्य से किया गया है।
समरस्ता मिलन कार्यक्रम में स्वच्छता दूतों के साथ सहभोज 10 नवंबर 2025, सोमवार, दोपहर 1 बजे द प्रिंस पैराडाइज रिसोर्ट एंड गार्डन, धोखेड़ा रोड, खेड़ा, इटारसी में होगा। आयोजन का उद्देश्य यह कार्यक्रम स्वच्छता दूतों के सम्मान और समाज में समरसता का संदेश देने हेतु आयोजित किया जा रहा है। आयोजकों ने सभी नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होकर इसकी शोभा बढ़ाने और स्वच्छता दूतों को आशीर्वाद प्रदान करने का आग्रह किया है।
आयोजक मंडल इस नेक पहल के पीछे समरस्ता युवा मंच, राकेश जाधव सभापति, स्वास्थ्य विभाग, पार्षद वार्ड क्रमांक 23, मनजीत कलोसिया अध्यक्ष, समरस्ता युवा मंच, एवं अभिषेक तिवारी संयोजक, समरस्ता युवा मंच हैं। इस प्रकार के आयोजन से न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि समाज के सभी वर्गों के बीच आपसी सम्मान और मेल-जोल को भी बढ़ावा मिलेगा।








