नर्मदापुरम। महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान (Maharishi Patanjali Sanskrit Sansthan) तथा संस्कृत भारती नर्मदापुरम (Sanskritbharati Narmadapuram) के संयुक्त तत्वावधान में संस्कृत सप्ताह समापन स्थानीय एसएनजी स्कूल (SNG School) में हुआ। इस अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय संस्कृत गीत प्रतियोगिता (District Level Sanskrit Song Competition) में समेरिटंस स्कूल (Samaritans School) का दबदबा रहा। अशासकीय विद्यालयीन वर्ग में समेरिटंस की कक्षा छटवी की छात्राओं के गाए शिवापंचाक्षर स्त्रोत को प्रथम पुरस्कार दिया। जबकि वरिष्ठ वर्ग में नर्मदाष्टक की प्रस्तुति को द्वितीय स्थान दिया। रुद्राष्टक को तृतीय पुरस्कार मिला।
कार्यक्रम में डीईओ शत्रुंजय प्रताप (DEO Shatrunjay Pratap), संस्कृत भारती के प्रांत संगठन मंत्री जागेश्वर पटले (Jageshwar Patle), नित्य गोपाल कटारे (Nitya Gopal Katare), संस्कृत भारती के विभाग संयोजक संतोष व्यास (Santosh Vyas), प्राचार्य श्रीमती ज्योति अरोरा (Mrs. Jyoti Arora), विनोद मुद्गल (Vinod Mudgal) उपस्थित रहे। श्री बिसेन ने उद्बोधन में विद्यार्थियों को संस्कृत का महत्व बताते हुए कहा कि हम केवल संस्कृत को भाषा के रूप में नहीं, बल्कि संस्कृति एवं शोध की दृष्टि से भी पढ़ें।
संस्कृत भारती नर्मदापुरम् के जिला अध्यक्ष सुधांशु शेखर मिश्र एवं संस्कृत प्रकोष्ठ के प्रभारी संजय लोनारे, सरिता पाल ने कार्यक्रम के प्रारूप एवं समायोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। संचालन दुर्गेश नंदन व्यास एवं अरुण कुमार दुबे ने किया। धन्यवाद एसएन चौरे ने किया। प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र एवं संस्कृत भारती द्वारा संस्कृत पुस्तकें भेंट की गईं।