इटारसी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ (Shri ram janmabhoomi tirtha) क्षेत्र निधि समर्पण अभियान (Samarpan nidhi abhiyan) का श्री गणेश इटारसी में भगवान श्री द्वारिकाधीश की पूजा के साथ से प्रारंभ किया। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बाजार क्षेत्र में समर्पण निधि प्राप्त की।
इस अभियान में संगठन के नगर संयोजक प्रकाश मिश्रा, सहसंयोजक उमेश पटेल, विश्वनाथ सिंघल, जगदीश मालवीय, दीपक अग्रवाल, संदेश पुरोहित, पंकज चौरे, लालू गौर, कुलदीप रावत आदि उपस्थित रहे।