
समर्थ आर्मी नर्मदापुर के नगर अध्यक्ष नियुक्त किये गए
होशंगाबाद। समर्थ आर्मी के नर्मदापुर के नगर अध्यक्ष पद पर भरत मांझी और महिला विंग की नगर अध्यक्ष पद पर क्षमा चौहान को नियुक्त किया गया। जल्द से जिले की प्रत्येक तहसील पर अध्यक्ष नियुक्त कर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
समर्थ आर्मी संगठन के मुख्य उद्देश्य यह है कि लड़कियों और महिलाओं को आत्म सुरक्षा के लिए निशुल्क प्रशिक्षण देना (जैसे जुडो कराते, तलबार, दंड इत्यादि) जिससे हमारी बहने आत्म निर्भर बन सके, प्रत्येक ग्राम स्तर पर निरंतर सामाजिक, धार्मिक आयोजन करना और साथ ही ग्रामवासियों के हित मे कार्य करना, माँ नर्मदा एवं गौमाता के संरक्षण के लिए समाज में जनजागृति लाना है, धर्मांतरण पर रोक लगाना एवं धर्म के बारे में प्रचार प्रसार करना, स्कूल एवं कॉलेज के छात्र – छात्राओं के हित मे कार्य करना, माँ नर्मदा में हो रहे अवैध उत्खनन के खिलाफ़ आवाज़ उठाना, नगरवासियों और ग्रामवासियों को प्रकृति संवर्धन, संरक्षण के प्रति जागरूक करना।