संपदा मंच ने छात्रावास पहुंचकर गणतंत्र दिवस मनाया

Aakash Katare

सिवनी मालवा। संपदा मंच की सदस्यों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास (Netaji Subhash Chandra Bose Girls Hostel) पहुंचकर गणतंत्र दिवस बालिकाओं के साथ मनाया। छात्रावास में 90 बालिकाएं उपस्थित थीं बालिकाओं ने कराटे, राष्ट्रगीत, डांस का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाई।

संपदा मंच की सदस्यों ने बालिकाओं से उनके भविष्य के विषय में चर्चा कर क्या बनना चाहती हो, पूछा? सब बालिकाओं ने अपनी-अपनी इच्छा जाहिर की। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं करायीं। मंच की सदस्यों ने बालिकाओं को लंच बॉक्स, टॉफी, बिस्किट उपहार में वितरित किए।  

बालिकाओं ने बताया हमें छात्रावास में सभी सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं। समता मंच में रुचि रघुवंशी, नीरू राठी, मनीषा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, पूजा सराठे, रितु टुटेजा, मधु सहित संपदा मंच की सदस्य उपस्थित थीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!