अक्षय तृतीया पर नहीं होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन

अक्षय तृतीया पर नहीं होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन

इटारसी। अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2021) को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन (Samuhik Vivah Sammelan) को चौरिया कुर्मी समाज संगठन ने स्थगित कर दिया है। यह निर्णय कोरोना की निरंतर बिगड़ती स्थिति को लेकर लिया है।
चौरिया कुर्मी समाज संगठन के जिलाध्यक्ष राममोहन मलैया ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन पूरे प्रदेश में समाज की एक उत्कृष्ट पहचान बना चुका हैं जो बीते एक दशक से प्रतिवर्ष अक्षय तृतीया पर आयोजित हो रहा था। गत वर्ष 2020 में लॉकडाउन के कारण इस आयोजन को स्थागित करना पड़ा और अब कोरोना महामारी के कारण शासन की जो गाइड लाइन जारी हुई है, उस पर संगठन के संरक्षक मंडल, समस्त पदाधिकारी एवं वरिष्ठजनों में सलाह एवं सर्वसम्मति के उपरांत संगठन ने यह निर्णय लिया है कि सामूहिक विवाह सम्मेेलन को स्थगित किया जाये। संगठन अध्यक्ष मलैया ने समाज के सभी परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। जिसने बेटे बेटियों के विवाह समाज के सम्मेलन से होना था। उनसे अपील की गयी हैं कि वह अपने बेटों बेटियों के विवाह घर या मंदिर से शासन की गाइड लाइन के मुताबिक ही आयोजित करें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!