इटारसी। छठवी बार जीत कर अपराजित रहने का रिकॉर्ड कायम करने वाले विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) से सनाढ्य ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों ने उनके कार्यालय में पहुंचकर पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
सभा के प्रवक्ता दिलीप शर्मा (Dilip Sharma) ने बताया कि सनाढ्य ब्राह्मण सभा (Sanadhya Brahmin Sabha) के स्वागत कार्यक्रम पर डॉ शर्मा ने सभा ने सनाढ्य ब्राह्मण के सभा सदस्यों से कहा कि इटारसी (Itarsi) शहर के मतदाताओं की सराहनीय भूमिका के लिए सदैव आभारी रहूंगा व आप सभी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
स्वागत कार्यक्रम में सभा के अशोक ढिमोले, मुकेश पाराशर, जुगल किशोर शर्मा, राजकुमार दुबे, घनश्याम शर्मा, शिवनारायण बुधोलिया, ब्रज किशोर शर्मा, ललित तिवारी, महादेव प्रसाद शर्मा, विनोद शर्मा, अनिरुद्ध चंसौरिया, चंद्रकांत शर्मा, राजेश तिवारी, महेंद्र पचौरी, अशोक नगाईच, आशुतोष दुबे, पीयूष पांडे, घनश्याम तिवारी की उपस्थिति रही।