इटारसी। आज सुबह रेत से भरा एक डंपर पुलिस थाने के पास रेलवे की दीवार से टकराया गया जिससे दीवार टूट गयी। घटना में वहां लगा एक फ्लेक्स और टप भी चपेट में आ गया।

हादसे के बाद डंपर चालक ने पहचान मिटाने की मंशा से वाहन का नंबर मिटाने का प्रयास करते हुए नंबर पर कालिख पोत दी। जो टप टूटा है उसके मालिक ने नंबर मिटाने से पहले ही उसकी फोटो निकाल ली थी। डंपर का नंबर एमपी 05 जी 7612 दिखाई दे रहा है। डंपर के चालक और मालिक ने घटना पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि डंपर की स्टीयरिंग खराब होने से यह हादसा हुआ।
