जिला खनिज अधिकारी पर रेत माफियाओं का हमला

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला (District Mineral Officer Shashank Shukla) पर रेत माफियाओं ने हमला कर दिया है। घटना उस वक्त की है जब अवैध उत्खनन की सूचना पर श्री शुक्ला पाहनवर्री (Pahanwari) में जांच के लिए पहुंचे थे। खनिज विभाग की टीम और पुलिस बल के साथ रेत की ट्राली रामपुर थाना लाते वक्त अंधेरे में तवा नदी किनारे उन पर हमला किया गया। मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
रामपुर थाना पुलिस (Rampur Police Station) के अनुसार तवा नदी ग्राम पाहनवर्री में अवैध रेत उत्खनन की शिकायत मिलने पर पहुंचे जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला की गाड़ी पर हमला किया गया जिससे उनकी गाड़ी के कांच फूटे हैं, श्री शुक्ला हमले में बाल-बाल बचे हैं। श्री शुक्ला की शिकायत पर पवन पाल (Pawan Pal), शुभम पाल (Shubham Pal), भाईजी पाल (Bhaiji Pal) और काशी पाल (Kashi Pal)निवासी पाहनवर्री के खिलाफ &79,&5&,427,&4 भादवि के अलावा लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!