इटारसी। रेत खदान होरियापीपर (Horiyapiper Sand mining) पर पुराने ठेकेदार और नयी ठेका कंपनी आरके टीसी (RKTC) के कर्मचारियों में गैंगवार हो गयी है। घटना दोपहर करीब ढाई से तीन बजे के बीच की बतायी जा रही है। नये ठेकेदार के तीन लोग घायल हुए हैं। सूचना पर रामपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल कर्मचारियों को इटारसी अस्पताल लाकर मेडिकल कराया है। रामपुर थाना प्रभारी अरविंद पाराशर ने कहा कि अभी एफआईआर नहीं हुई है, मेडिकल कराने घायलों को भेजा है।
इधर घटना में घायल और रेत खदान इंचार्ज आरपी सिंह भदौरिया का कहना है कि वे अपने साथियों के साथ खदान के बाहर थे, इस बीच पुरानी कंपनी के ठाकुर कंस्ट्रक्शंस के विक्की, जय और राहुल आए। उन्होंने जेसीबी से हमारे द्वारा बनायी रोड को तोडऩे का प्रयास किया। हमारे विरोध करने पर जेसीबी वापस ले गये। इसके बाद गांव के लोगों के साथ आए और हमारे साथ मारपीट शुरु कर दी। वे लोग करीब तीन-चार सौ थे। उन्होंने हमारे साथ लाठी, हाथ-घूंसों से मारपीट की। उनके पास तलवारें भी थीं और कुछ लोगों के पास कट्टे थे, जिससे उन्होंने फायरिंग भी की। रामपुर थानेदार श्री पाराशर ने घटना होने की पुष्टि की है।
जिन पर आरोप, वे भोपाल में
नयी ठेका कंपनी आरके टीसी के खदान इंचार्ज आरपी सिंह भदौरिया ने जिन तीन लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है, वे पिछले तीन दिनों से भोपाल में हैं। नर्मदांचल डॉट कॉम से बात करते हुए उनके साथियों ने बताया कि एक मित्र की बेटी भोपाल में भर्ती है और उसकी सेवा के लिए तीन दिनों से सभी साथी भोपाल में हैं। उनका मानना है कि पुराने ठेकेदार का नाम बिना वजह घसीटा जा रहा है। घटना से उनका कोई लेनादेना ही नहीं है। ऐसे में नयी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा उनका नाम लेना भी संदेह पैदा कर रहा है। सच क्या है, यह पुलिस की जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
यह जतायी जा रही आशंका
दरअसल, रेत खदान पर इस संघर्ष के पीछे नये ठेकेदार के कर्मचारी और खदान मुकदमों के बीच विवाद हो सकता है। माना जा रहा है कि ऐसे में कतिपय लोगों ने पुराने ठेकेदार का नाम इसमें सोची समझी साजिश के तहत घसीटा होगा। जिनके नाम लिये जा रहे हैं, वे भोपाल में हैं तो जाहिर है, इसके पीछे कुछ लोग हैं, जो स्वयं को बचाने के लिए उनका नाम इस्तेमाल कर रहे हैं। फिलहाल रामपुर पुलिस मामला दर्ज करके इसकी जांच करेगी।
इनका कहना है …!
मेरी भतीजी बंसल हॉस्पिटल में भर्ती है और 2 दिन से मैं भोपाल में हूं। मुझे जानकारी मिली है कि रेत ठेका कंपनी आरकेटीसी के कर्मचारियों का विवाद हुआ है और उन लोगों ने मुझ पर आरोप लगाया है। भोपाल से लौटने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मैं रेत कंपनी और कंपनी के प्रतिनिधियों पर मानहानि का दावा करूंगा। मेरी जानकारी के अनुसार रेत कंपनी के प्रतिनिधियों का विवाद गांव के किसी पक्ष से हुआ है और ठेका कंपनी के प्रतिनिधियों ने फायरिंग की है इसके बाद गांव के लोग भड़के हैं।
राहुल सिंह सोलंकी ठाकुर कंस्ट्रक्शन