कृषि के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर-ट्रालियों से हो रही थी रेत की ढुलाई

कृषि के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर-ट्रालियों से हो रही थी रेत की ढुलाई

होशंगाबाद। कृषि (Krasi) कार्य के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर-ट्रालियों से रेत (Sand) का परिवहन हो रहा है, यदि आरटीओ (RTO) की जांच में ये बात सामने नहीं आती तो यह कार्य चलता रहता। आरटीओ की जांच से पहले भी माइनिंग (Mining) और ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने कभी इस तरफ ध्यान नहीं दिया होगा। आरटीओ (RTO) की जांच के बाद अब ये ट्रैक्टर-ट्रालियां आरटीओ आफिस परिसर में खड़ी है। इसी तरह से मक्के से लदा ओवरलोडेड ट्रक भी अब आरटीओ परिसर में ही खड़ा है।
दरअसल, कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) के निर्देश पर आरटीओ मनोज तेहनगुरिया के मार्गदर्शन में उडऩदस्ते ने दो ट्रैक्टर-ट्रालियां और दो लोडर की जांच कर यह पाया कि ये कृषि कार्य के लिए पंजीकृत हैं और अवैध रेत परिवहन (Illegal sand transport) में इनका इस्तेमाल हो रहा है। इनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 33 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसी तरह से छिंदवाड़ा से इन्दौर मक्के का ओवरलोड परिवहन (Overload transport) करते एक ट्रक को बायपास से पकडा गया जिसमें क्षमता से अधिक मक्का की बोरी लदी हुई थी। बताया गया है कि 32 टन की क्षमता वाले ट्रक में 36 टन के करीब मक्का भरा हुआ था जिसे जब्त कर आटीओ परिसर में खड़ा कराया गया है। इस ट्रक पर ओवरलोड की कार्रवाई की जायेगी।

06

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया (Regional Transport Officer Manoj Tenguria) ने बताया कि तवा पुल के पास उडऩदस्ते की टीम ने दो लोडर भी जब्त किये हैं जिसमें रेत लगी हुई थी और बगैर पंजीयन के इन लोडरों का उपयोग किया जा रहा था। इस मामले में सबंधित शोरूम मालिक को नोटिस भेजा जायेगा कि नवंबर में बेचे गये इन लोडरों का पंजीयन क्यों नहीं कराया गया। साथ ही जांच उपरांत इन लोडरों के विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!