इटारसी। हॉकी इटारसी के सक्रिय सदस्य संदीप भदौरिया का ऑल इंडिया एसबीआई की मध्यप्रदेश टीम में इंटर सर्किल के लिए चयन हुआ है। यह लगातार पांचवी बार है जब उनका चयन हुआ है।
जिला हॉकी संघ ने उनकी इस उपलब्धि पर उनको शुभकामनाएं प्रेषि की हैं। संदीप मध्यप्रदेश एसबीआई टीम का प्रतिनिधित्व गोवा में करेंगे।