41 वर्ष सेवा देकर रिटायर होने पर भावुक हुई स्वच्छता कर्मी

41 वर्ष सेवा देकर रिटायर होने पर भावुक हुई स्वच्छता कर्मी

– अम्मा मुन्नी चावरे, नपा अध्यक्ष को गले लगाकर रो पड़ीं

इटारसी। नगरपालिका परिषद (Municipal Council) से आज दो कर्मचारी रिटायर हुए। इनका विदाई समारोह आज नगरपालिका कार्यालय में आयोजित हुआ। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और साथी पार्षदों ने शाल श्रीफल प्रदान कर और उपहार देकर विदाई दी। नपा से 41 वर्ष सेवा करके स्वछता कर्मी मुन्नी बाई चावरे (Munni Bai Chavre) वार्ड 31 से सेवा निवृत हुई।

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) ने कहा कि इनका कार्य कुशल रहा। हम इनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। स्वच्छता दूत बनकर इन्होंने अपनी अहम भूमिका इस परिषद में दी है। ईश्वर आपको स्वस्थ रखे। वहीं राकेश कुमार शर्मा ने लिपिक सहायक ग्रेड 3 ने 28 वर्ष सेवा प्रदान की। इस अवसर पर पार्षद जिम्मी कैथवास, शुभम गौर, कुंदन गौर, धर्मदास मिहानी, नारायण ठाकुर,भाजपा नेता आशुतोष अग्रवाल, कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी, राजेंद्र शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: