---Advertisement---

जिले की 427 ग्राम पंचायतों में पहुंचेगी संकल्प यात्रा, नगरीय क्षेत्रों में भी होंगे कार्यक्रम

By
On:
Follow Us
  • – प्रधानमंत्री श्री मोदी के उद्वोधन को सीधे प्रसारण के माध्यम से सुना गया

नर्मदापुरम। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने और आमजनों को योजनाओं से अवगत कराने के लिए जिले में 16 दिसंबर से 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिले की 427 ग्राम पंचायतों में संकल्प यात्रा पहुंचेगी। शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित नर्मदा महाविद्यालय (Narmada College) में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Narmadapuram Dr. Sitasaran Sharma), विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह (MLA Sohagpur Vijaypal Singh), कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh), जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत (District Panchayat CEO SS Rawat), माधवदास अग्रवाल (Madhavdas Aggarwal), पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे (Bhupendra Choukse), नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा (Abhay Verma), महेंद्र यादव (Mahendra Yadav), मुकेश मैना (Mukesh Maina), रोहित गौर (Rohit Gaur), अमित महाला (Amit Mahala), प्रशांत दीक्षित (Prashant Dixit) सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सीधे प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्भोदन को देखा और सुना। विकास की नई गाथा लिखन देश अग्रसर विधायक डॉ शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संकल्प यात्रा के तहत 26 जनवरी तक प्रतिदिन दो पंचायतों को कवर करते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र में 10 हजार की आबादी पर रोज कार्यक्रम होंगे। जिसमें हितग्राहीमूलक योजनाओं का हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा। साथ ही योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों के आवेदन प्राप्त कर पात्रों को लाभांवित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में विकास की नई गाथा लिखी जा रही हैं। चहुओर विकास अधोसंरचन का जल बिछाया गया है। मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से विकसित राज्य बना हैं। गरीब, किसान, युवा, महिलाएं सहित सभी वर्गो के कल्याण के लिए योजनाओं के सुचारू संचालन के साथ उनका विस्तार भी किया जा रहा है।

अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ विधायक विजयपाल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश को विकसित बनाने के साथ ही विश्व में एक नई पहचान भी दिलाई हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों को पक्का आवास हो, मातृशक्ति का सम्मान, किसानों का कल्याण हो या शिक्षा का विकास हर क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हुआ है। केंद्र सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है।

विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का यह अभियान निरंतर जारी हैं और आगे भी जारी रहेगा। प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना विधायक डॉ शर्मा एवं विधायक विजयपाल सिंह सहित अन्य अतिथियों द्वारा उपलब्ध प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम का संचालन आरती शर्मा द्वारा किया गया।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!