इटारसी। बिहार (Bihar) निवासी एक दंपती के बच्चे की सफर के दौरान मौत हो गयी। बच्चे को उपचार के लिए बैंगलुरु (Bangalore) लेकर जा रहे थे, लेकिन ट्रेन में ही उसकी हालत बिगडऩे पर रेलवे (Railway) को खबर की और यहां रेलवे के डाक्टर्स (Doctors) की टीम (Team) ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
बच्चे की मौत होने के बाद बच्चे का शव यहां उतारकर सरकारी अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार ट्रेन नं. 16230 बनारस- बैंगलुरु एक्सप्रेस के बी-1 कोच में बच्चा अपने माता-पिता के साथ सफर कर रहा था। बिहार के कैमूर जिला निवासी मनोज केसरी अपने 7 वर्षीय बेटे संस्कार को पत्नी के साथ इलाज हेतु बैंगलुरू लेकर जा रहे थे। सफर के दौरान अचानक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। पिता मनोज के अनुसार बच्चे को बीमारी थी, इसका इलाज दिल्ली अपोलो में चल रहा था, एक जांच के लिए चिकित्सकों ने उसे बैंगलुरू लेकर जाने को कहा था। लेकिन उसकी हालत बिगड़ी और मौत हो गयी।