एयरपोर्ट जैसा जगमगायेगा संस्कारधानी का रेलवे स्टेशन

Post by: Poonam Soni

जबलपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य में एनर्जी एफि़शिएंट लाइट्स का उपयोग करके ऊर्जा की बचत

जबलपुर स्टेशन को आकर्षक रोशन दिखने के लिए विभिन्न प्रकार की लाईट्स का उपयोग

जबलपुर। अब संस्कारधानी का रेलवे स्टेशन (Sanskardhani Railway Station) भी एयरपोर्ट जैसा जगमगायेगा। यहां रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकास योजनाओं के तहत नई-नई तकनीकी का उपयोग करके अधोसंरचना निर्माण कार्य कर विस्तार किया जा रहा है। जबलपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य में एनर्जी एफि़शिएंट लाइट्स (energy efficient lights) का उपयोग करके ऊर्जा की बचत को बढ़ावा दिया जा रहा है साथ ही स्टेशन को आकर्षक रोशन दिखने के लिए विभिन्न प्रकार की लाईट्स का उपयोग किया गया है।
गौरतलब है कि पश्चिम मध्य रेल में भी रेलवे स्टेशनों के अधोसंरचना निर्माण कार्य में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर स्टेशन पर निर्माण कार्य से एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 01 और 06 को बिजली द्वारा प्रकाशमय करके खूबसूरत बनाया है। इसके अंतर्गत जबलपुर स्टेशन को आकर्षक दिखने के लिए विभिन्न प्रकार की लाईट्स का उपयोग किया गया है।

IMG 20211018 WA0043

आउटडोर पोल स्ट्रीट लाइट
स्टेशन के फ़ासाड़ एवं सर्कुलेटिंग एरिया का क्षेत्र ऑउटडोर पोल स्ट्रीट लाइट से रोशन करता है। स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नबंर 01 और 06 की तरफ स्टेशन बिल्डिंग में बेहतर ऊर्जा बचत लाइट का उपयोग करते हुए बहुत खूबसूरती से रोशन किया गया है। इस प्रकार का लाईट्स से यात्रियों के आवागमन, पार्किंग एवं व्हीकल्स के आवागमन के लिए इन सभी को पर्याप्त रोशनी होने से जो आवागमन में सहायक होती है।
पश्चिम मध्य रेल द्वारा किये गये जा रहे निर्माण कार्य में एनर्जी एफि़शिएंट का उपयोग करते हुए ऊर्जा की बचत में हमेशा अग्रणी रहा है। ऊर्जा संरक्षण की बचत के लिए जबलपुर रेलवे स्टेशन को उर्जा न्यूट्रल स्टेशन बनाया गया है।

बोल्लार्ड पाथवे लाइट्स एवं पोस्ट लैम्प
प्लेटफॉर्म नंबर 01 एवं 06 के फ़साड़ एरिया में बोलार्ड पाथवे लाईट्स और पोस्ट लैम्प को बेहतर रोशनी के साथ डिजाइन कर सजाया गया है। इससे पेडेस्टियन प्लाजा और स्टेशन के प्रवेश द्वार का एरिया चकाचौंध एवं खूबसूरत दिखता है जिसका अनुभव यात्रियों को होता है।
– डाउनलाइटर, स्ट्रिपलाइट एवं सरफेस माउंटेड डाउनलाइटर: स्टेशन पर लॉबी, ओपन रेस्ट्रोरेंट, वीआईपी लाउंज और प्लेटफॉर्म नंबर 01 एवं 06 के शयनयान श्रेणी तथा वातानुकूलित प्रतीक्षालयों में विभिन्न प्रकार के डाउनलाइटर, स्ट्रिपलाइट एवं सरफेस माउंटेड डाउन लाइटर लाइट्स का उपयोग करके बेहतर रोशनी के लिए बनाया गया है।
– हाई वॉल्यूम लो स्पीड़ फैन : जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 01 के कॉनकोर्स हॉल में ऊर्जा बचाने के लिए एनेर्जी एफि़शिंएंट हाई वॉल्यूम लो स्पीड के फैन लगाए गए हैं।
05 स्टार एनर्जी एफि़शिएंट सीलिंग फैन : 05 स्टार एनर्जी एफिशिएंट सीलिंग फैन से यात्रियों को यात्रा के दौरान सुखद अनुभव की अनुभूति होती है एवं उर्जा की बचत होती है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!